MP News:इंदौर मेट्रो के लिए सर्व किया गया 10 एमवीए का बिजली कनेक्शन; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Vidyut Vitran Company) ने इंदौर (Indore) मेट्रो (metro) के लिए 10 एमवीए (10 MVA) का बिजली कनेक्शन (power connection) विधिवत रूप से किया है। इसके लिए बिजली (power) कंपनी (companies) ने विशेष रूप से उज्जैन रोड स्थित जैतपुरा के अति उच्चदाब पावर ग्रिड (power grid) से अरविंदो चौराहे होते हुए टीसीएस चौराहे (TCS Square) तक 17 किमी की अत्याधुनिक पैंथर लाइन (Panther line) की स्थापना अप्रैल में की है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Vidyut Vitran Company) इंदौर (West Region Power Distribution Company Indore’) के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मेट्रो (metro) के लिए उच्च शक्ति की 33 केवी की बिजली (power) नई लाइन के माध्यम से देने के लिए सघन प्रयास किए गए थे। इसके लिए सत्रह करोड़ की मंजूरी देकर 17 मीटर ऊंचे मोनोपोल पर 510 एम्पीयर के पैंथर कंडक्टर (panther conductors) लगाए गए। इससे उच्च क्षमता के साथ बिजली (power) पहुँच रही है। तोमर ने बताया कि इंदौर (Indore) के सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस चौराहे के पास मंगलवार दोपहर बिजली (power) कंपनी (companies) की टीम ने विधिवत रूप से प्रोटोकाल के तहत मेट्रो (metro) की टीम के साथ पैंथर लाइन (Panther line) से मेट्रो (metro) के पावर कमांड (power command) सेंटर को चार्ज (Charged the center) कर दिया।

MP News:इंदौर मेट्रो के लिए सर्व किया गया 10 एमवीए का बिजली कनेक्शन; जानिए

बिजली (power) कंपनी (companies) की उपरोक्त पैंथर लाइन (Panther line) से मेट्रो (metro) के अलावा TCS, इंफोसिस समेत अन्य नई कंपनियों, नए बस रहे इंदौर (Indore) और अरविंदो के आसपास के क्षेत्र को निर्बाध बिजली (power) मिलेगी।

 

ये भी पढ़िए- MP News: सामाजिक समरसता के भाव को पोषित करेंगी स्नेह यात्राएँ, सैकड़ो पूज्य संत हो रहे हैं शामिल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News