International News: राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप में ट्रम्प का सरेंडर:20 मिनट जेल में रहे; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

International News: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में घोखाधड़ी के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने शुक्रवार सुबह फुल्टन काउंटी पुलिस (Fulton County police) के सामने सरेंडर किया।

सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और फुल्टन काउंटी जेल ले गई। उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया। ट्रम्प की आरोपी की तरह तस्वीर खींची गई (mugshot)। 20 मिनट बाद वो जेल से बाहर आ गए। इसी के साथ ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनका कैदियों की तरह मगशॉट लिया गया। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने रिहाई के पहले शर्तों के साथ 2 लाख डॉलर का बॉन्ड भरा।

जेल से बाहर आने के बाद ट्रम्प ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।’ ट्रम्प पर जॉर्जिया (Georgia) में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोप हैं। उनके अलावा इस मामले में 18 और लोगों को आरोपी ठहराया गया है।

 

ये भी पढ़िए- International News: श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने भारतीय मछुआरों पर किया हमला; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News