Lifestyle News: वजन घटाने की दवा से पेट को लकवा:दवा भूख मारती, बीमारियां बढ़ाती; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Lifestyle News: वजन घटाने की दवाएं जानलेवा बन सकती हैं। अगर लंबे समय तक ये दवाएं ली जाएं तो स्टमक पैरालिसिस यानी गैस्ट्रोपेरेसिस की बीमारी हो सकती है।

आसान भाषा में कहें तो इन दवाओं से पेट को लकवा मार सकता है। कई लोग डायबिटीज कंट्रोल करने की दवा (diabetes control medicine) को डायबिटीज न होने के बावजूद वजन घटाने के लिए खा रहे हैं, जो कि खतरनाक है।स्टमक पैरालिसिस (stomach paralysis) पर दुनिया भर में बात तब शुरू हुई जब 3 अगस्त 2023 को अमेरिका के लुसियाना प्रोविंस की जैकलीन जोर्कलेंड ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया। जैकलीन ने शिकायत थी कि उन्हें ओजेंपिक और मोन्जारो नाम की दवा खाने के बाद उन्हें स्टमक पैरालिसिस हो गया है यानी पेट को लकवा मार गया है। डॉक्टर ने उन्हें यह दवा डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए दी थी। लेकिन सालभर तक ये दवाएं खाने के बाद उन्हें लगातार उल्टी होने लगी। इसके कारण उनके कई दांत भी गिर गए। पेट में असहनीय दर्द और जलन के कारण उसे हॉस्टिपल में एडमिट होना पड़ा। जैकलिन को पेट से जुड़ी जो बीमारियां हुई उसे गैस्ट्रोपेरेसिस यानी पैरालाइज्ड स्टमक कहते हैं। दुनिया में कई ऐसे सेलिब्रेटीज हैं जिन्होंने इन दवाओं को लेने और उनके साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भी पब्लिकली कह चुके हैं कि वो कुछ समय से ‘सेमाग्लूटाइड’ ले रहे थे। एक सप्ताह के अंदर ही उनका ढाई से तीन किलो वजन कम हो गया लेकिन उन्हें जैसे ही दवा के साइड इफेक्ट दिखे, उन्होंने दवा खानी बंद कर दी। भारत में भी वजन घटाने के लिए ये दवाएं धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही हैं। केवल सेलिब्रेटीज ही नहीं, बल्कि मोटापे से पीड़ित लोग खासकर लड़कियां इन दवाओं को ले रही हैं।

गैस्ट्रोपेरेसिस (Gastroparesis) या स्टमक पैरालिसिस एक तरह का मेडिकल डिसऑर्डर है जो खाने को पेट से छोटी आंत तक पहुंचने नहीं देता या उसकी गति को धीमी कर देता है।जिसके कारण स्टमक पैरालिसिस नाम की बीमारी होती है।

 

ये भी पढ़िए- Lifestyle News: शराब की लत से होने वाली मौतें पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक होती हैं: शराब की लत के कारण गर्भधारण में समस्या;जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News