MP News: राज्यपाल पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने राज्य मंत्रि-मण्डल (administered) के नवनियुक्त मंत्रियों (Newly appointed ministers) को राजभवन में शपथ दिलाई (Sworn In)।

राज्यपाल पटेल (Governor Patel) नेगौरीशंकर बिसेन (Gourishankar Bisen) और राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) को मंत्री एवं राहुल सिंह लोधी को राज्य मंत्री (Minister) के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई (sworn in)। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जल संसाधन आयुष (Independent Charge) राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे, सांसद प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वी.डी.शर्मा, विधायकगण एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) राजभवन (Raj Bhavan) के सांदीपनि सभागार (Sandipani Auditorium) में गरिमापूर्वक आयोजित किया गया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) की कार्यवाही का संचालन किया।

ये भी पढ़िए- MP News: सीएम के छिंदवाड़ा से लौटने के बाद होगा निर्णय, संभावित मंत्रियों के घर समर्थकों का डेरा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News