Sports News: दोस्तों के कारण बदला था ध्यानचंद का नाम; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Sports News: 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में जन्मे ध्यानचंद (Dhyanchand) की जयंती पर हर साल देश में 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है।

भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Dhyanchand) ने तीन ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 1928, 1932 और 1936 ओलंपिक में उनके रहते हुए टीम ने कमाल किया था और स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई थी। उनकी गोल करने की क्षमता के आगे विपक्षी टीम बेबस नजर आती थी। वह सिर्फ दूसरे छोर से ध्यानचंद (Dhyanchand) को देखते ही रह जाते थे। हॉकी में ध्यानचंद को वही मुकाम हासिल है, जो क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को और फुटबॉल में पेले को है।

आज मंगलवार (29 अगस्त 2023) को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Dhyanchand) की 118वीं जयंती है। 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में जन्मे ध्यानचंद (Dhyanchand) की जयंती पर हर साल देश में 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें-

Sport News: रोहित सहित सभी खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में पास:कोहली टॉप पर रहे; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV