Tech News: Tata Nexon Facelift कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। Tata Nexon पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस होने वाली है।
14 सितंबर को लॉन्च होने वाली टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट बड़े अपडेट के साथ आएगी। Tata Nexon EVO को भी अपडेट किया जा रहा है। अगर आप भी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके वेरिएंट वाइज फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। लॉन्च से पहले नेक्सन फेसलिफ्ट के वैरिएंट-वार स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। नेक्सन फेसलिफ्ट ट्रिम्स में स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) ट्रिम्स शामिल हैं। ‘S’ में सिंगल सनरूफ मिलता है, जबकि ‘+’ वेरिएंट में वैकल्पिक पैकेज मिलता है।
Tata Nexon Facelift कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है Tata Nexon पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस होने वाली है। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर नेक्सॉन फेसलिफ्ट का विकल्प चुन सकते हैं। कंपनी इस फेसलिफ्ट को 14 सितंबर तक लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
Tech News: iPhone 15 के साथ नए AirPods भी लाएगी Apple; जानिए खबर