PM Modi: प्रधानमंत्री ने विश्व संस्कृत दिवस पर लोगों को दी बधाई; जानिए

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) के अवसर (occasion) पर शुभकामनाएं दी हैं। मोदी (Modi) ने उन सभी लोगों की भी प्रशंसा की जो संस्कृत (Sanskrit) के प्रति बहुत भावुक हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दिवस को मनाने के लिए सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का भी अनुरोध किया है।“विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उन सभी की प्रशंसा करता हूं, जो संस्‍कृत के प्रति बहुत भावुक हैं। भारत का संस्कृत के साथ बहुत विशिष्‍ट संबंध है। इस महान भाषा का उत्सव मनाने के लिए, मैं आप सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का अनुरोध करता हूं। नीचे पोस्ट में मैं भी एक वाक्य साझा करूंगा। ##CelebratingSanskrit” का उपयोग करना न भूलें।”

“विश्वसंस्कृतदिवसे मम शुभकामनाः। अहं सर्वान् अभिनन्दामि ये एतदर्थं भावुकाः सन्ति। संस्कृतेन सह भारतस्य संबन्धः विशिष्टः।“अग्रिमदिनेषु भारतं जी-20 संमेलनस्य आतिथ्यं करिष्यति। संपूर्णविश्वतः जनाः भारतम् आगमिष्यन्ति, अस्माकं श्रेष्ठसंस्कृतिं ज्ञास्यन्ति च। #CelebratingSanskrit”

ये भी पढ़िए- PM Modi: प्रधानमंत्री को चंद्रयान-3 के लिए विश्व भर से मिले बधाई के संदेश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News