Cricket News: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें वनडे में चार साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच विश्व कप 2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में मुकाबला हुआ था। बाबर आजम (Babar Azam) भी उस मैच में खेले थे।
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप में दो सितंबर (शनिवार) को बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। पिछले साल टी20 विश्व कप में दोनों का मुकाबला हुआ था। हालांकि, इस बार वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) की टीम एक-दूसरे के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में सबकी नजर बाबर आजम पर है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलकर उन्होंने दूसरी टीमों को चेतावनी दे दी है। बाबर आजम (Babar Azam) भले ही अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन वनडे में भारत के खिलाफ उनका बल्ला कभी नहीं चला है।
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें वनडे में चार साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच विश्व कप 2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में मुकाबला हुआ था। बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत के खिलाफ अब तक पांच वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके खाते में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं है।
ये भी पढ़िए –
Cricket News: 54 साल के हुए चार विश्व कप खेलने वाले इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज; जानिए खबर