Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में शक्तिनगर-बनारस हाईवे (Shaktinagar-Banaras highway) पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार कार (speeding car) ने सड़क (road) से गुजर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से बाइक सवार करीब चार फीट हवा में उछल गया। घायल (injured) की गुरुवार को इलाज के दौरान सिंगरौली जिला अस्पताल में मौत हो गई। बाइक का भी परीक्षण किया गया। मंगलवार को हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बिना इजाजत यू-टर्न लेने के दौरान एक बाइक कार से टकरा गई। इसके बाद बाइक सवार ने शख्स को हवा में उछाल दिया और मोटरसाइकिल समेत कुछ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. वाहन विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गया।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार ने यू-टर्न (U-Turn) लेते समय वाहन पर ध्यान नहीं दिया। तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और कार में बैठे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यू-टर्न लेते वक्त हुआ हादसा
हादसे (accident) में बाइक सवार और कार में बैठे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि इलाज के दौरान बाइक सवार खड़िया निवासी राजेंद्र प्रसाद (58) की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार ने यू-टर्न लेते समय वाहन पर ध्यान नहीं दिया। तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: दंपती ने युवक की हत्या कर शव को घर के अंदर दफ़नाया; जानिए