MP News: आयुष आपके द्वार योजना में मैदानी अमला घर-घर उपलब्ध करा रहा है चिकित्सा सेवा; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: प्रदेश में एक अगस्त से शुरू की गई आयुष आपके द्वार योजना (AYUSH Aapke Dwar scheme) में आयुष विभाग (AYUSH department) का मैदानी अमला घर-घर पहुँच कर नागरिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है।

आयुष (Ayush) आपके द्वार योजना 30 सितम्बर तक निरंतर संचालित होगी। आयुष (Ayush) संचालनालय ने विभाग के जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। यह योजना बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से जन-सामान्य के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही है। भोपाल जिले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के 28 औषधालयों की टीम जिलेभर में भ्रमण कर रही है। गठित टीमें विशेष रूप से हाट-बाजार के दिन नागरिकों को साफ-सफाई और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दे रही हैं। नागरिकों को आवश्यकता अनुसार दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है। गठित टीमों ने जिले के स्कूल और कॉलेज में भी विद्यार्थियों को मलेरिया, डेंगू और डिहाइड्रेशन से बचाव की जानकारी दी। बच्चों को मच्छरदानी के उपयोग एवं स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने के बारे में भी बताया गया।

नागरिकों को आवश्यकता अनुसार दवाइयों (Medicines) का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है। आयुष विभाग (AYUSH department) ने भारतीय चिकित्सा (Indian system) पद्धति के विशेषज्ञों को टेली-मेडिसिन के माध्यम से जोड़ा है।

योग और आयुष क्योर एप

आयुष विभाग (AYUSH department) की टीम नागरिकों को योग के फायदों के बारे में भी जानकारी दे रही है। नियमित योगाभ्यास के लिये नजदीक के आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में भी जाने की सलाह दी जा रही है। आयुष विभाग (AYUSH department) ने भारतीय चिकित्सा (Indian system) पद्धति के विशेषज्ञों को टेली-मेडिसिन के माध्यम से जोड़ा है। नागरिक एप को अपलोड कर विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं। साथ ही नागरिकों को अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

 

ये भी पढ़िए- MP News: मुख्यमंत्री ने ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ लगाए पौधे; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News