MP News: प्रवीण सेन ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, कहा इस बार सरकार को ऐसा निपटाएंगे कि कहीं की नहीं रहेगी; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का सिंगरौली जिला (Singrauli district) पिछले सोलह वर्षों में सेन समाज (Sen community) के पक्ष में की गई घोषणाओं के पूरा न होने के विरोध में भोपाल में आयोजित शंख मझिरा बजाओ शिवराज जगाओ (Shankha Majhira Bajao Shivraj Jagao) नामक एक दिवसीय धरने को सफल बनाने के लिए सिंगरौली में धरने को संबोधित किया गया।

सिंगरौली जिला पिछले सोलह वर्षों में सेन समाज (Sen community) के पक्ष में की गई घोषणाओं के पूरा न होने के विरोध में 15 सितंबर को भोपाल में आयोजित शंख मझिरा बजाओ शिवराज जगाओ (Shankha Majhira Bajao Shivraj Jagao) नामक एक दिवसीय धरने (strike) को सफल बनाने के लिए सिंगरौली में धरने को संबोधित करते हुए , राज्य के दिग्गज. सेन परमात्मा ने कहा. उन्होंने कहा कि साढ़े सोलह साल तक कुंभकर्णी नींद में सोए हुए शिवराज सिंह चौहान को जगाना चाहिए. सेन (Sen) ने कहा कि पिछली बार उन्होंने सरकार को निपटा दिया था, अगर वह नहीं मानी तो इस बार सरकार को ऐसा निपटाएंगे कि कहीं की नहीं रहेगी जिलाध्यक्ष संजय सेन (Sen) ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम की मेजबानी प्रमोद नापीत ने की।

भगवान कहते हैं कि हम सरकार विरोधी नहीं बल्कि समाज हितैषी (we are not anti-government but are social well-wishers) हैं और समाज के हित के लिए लड़ेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम कलेक्टर जिला सिंगरौली (Collector District Singrauli) को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

MP News: प्रवीण सेन ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, कहा इस बार सरकार को ऐसा निपटाएंगे कि कहीं की नहीं रहेगी; जानिए

ये भी रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के दौरान- विजय वर्मा, पूर्व पार्षद, रामानुग्रह वर्मा, वीएल सेन, संजय वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा, फूलचंद्र नाई, कमलेश, रामचन्द्र नाई, भागबनदास नाई, श्यामबिहारी, रबेंद्र, कमलेश्वर, चंद्रिका वर्मा, अंजनी कुमार, नंदन कुमार, घायल. ,चंद्रशेखर,उमेश,सुधीर,विजय सेन,सुनील सेन,विजय सेन,संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़िए- MP News: आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न; जानिए क्या है खास

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News