Tech News: वोल्वो C40 रिचार्ज भारत में लॉन्च: फुल चार्ज होने में मात्र 27 मिनट का लेगी समय; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: वोल्वो का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 530km चलती है। वहीं इस कार को फुल चार्ज होने में सिर्फ 27 मिनट का ही समय लगता है।

वोल्वो इंडिया (Volvo India) ने अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक कार (electric car) ‘वोल्वो C40 रिचार्ज’ को भारत में ऑफिशियल तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 61.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है। इस इलेक्ट्रिक SUV (electric SUV) की ऑफिशियल बुकिंग भी तेजी से शुरू हो गयी है। कंपनी के इंडियन लाइनअप में वोल्वो C40 रिचार्ज दूसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक SUV की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। जिसे कस्टमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से भी बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में शुरू की जाएगी।

वोल्वो C40 रिचार्ज(Volvo C40 Recharge), XC40 रिचार्ज का ही कूपे स्टाइल वर्जन है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में वोल्वो C40 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किया EV6, BMW I4 और वोल्वो XC40 रिचार्ज से होगा।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: पूरे यूट्यूब बिजनेस को खत्म कर देगा यूट्यूब शॉर्ट्स; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News