Bollywood News: पांच साल के हुए शाहिद कपूर के बेटे जैन:मीरा राजपूत ने शेयर किया बेटे के लिए बर्थडे नोट; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

Bollywood News: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) के बेटे जैन पांच साल के हो चुके हैं। कल जैन के पांचवे बर्थडे के मौके पर मीरा राजपूत ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

बेटे की फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा- शुगर, पिज्जा स्लाइस एंड ऑल थिंग्स नाइस! किसे पता था कि ये छोटी सी उंगली हमेशा इस तरह मेरा हाथ थामे रहेगी। अपने तेज दिमाग और प्यार भरे दिल से यूं ही अपनी जिंदगी को खुशियों से भरते रहो। हैप्पी फिफ्थ जैनु! मीरा राजपूत के दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी जैन को बर्थडे की बधाई दी। ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के पिता राजेश खट्टर की पत्नी और एक्ट्रेस वंदना सजनानी (Vandana Sajnani) ने भी जैन को बर्थडे विश किया।

शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। इनकी 6 साल की बेटी भी है। कुछ समय से शाहिद और मीरा अपनी बेटी मिशा और बेटे जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से बच रहे हैं।

 

ये भी पढ़िए- Bollywood News: Nagarjuna को आई एक्स बहू Samantha की याद; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News