National News: देशभर में जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन:गुजरात के राजकोट में 5 दिन का मेला लगा, जश्न के लिए मथुरा को सजाया गया; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

National News: देशभर में आज जन्माष्टमी सेलिब्रेशन (Janmashtami celebrations) का पहला दिन है। इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाई जाएगी। ग्रंथों के मुताबिक ये भगवान कृष्ण का 5250वां जन्म पर्व है।

त्योहार मनाए जाने का सिलसिला 6 तारीख की रात से शुरू होगा। ज्योतिषियों का मत है कि कृष्ण जन्मोत्सव 6 की रात ही मनाना चाहिए, क्योंकि इसी रात में तिथि-नक्षत्र का वो ही संयोग बन रहा है, जैसा द्वापर युग में बना था।कृष्ण जन्म के मौके पर उनकी जन्मस्थली मथुरा शहर को सजाया गया है। वहीं, देश के अन्य कृष्ण मंदिरों में भी कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारियां की गई हैं। द्वारका, वृंदावन और मथुरा (Dwarka, Vrindavan and Mathura) सहित बड़े कृष्ण मंदिरों में वैष्णव संप्रदाय के मुताबिक 7 तारीख को ये पर्व मनेगा। 7 और 8 की दरमियानी रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा।गुजरात के राजकोट में मंगलवार से ही जन्माष्टमी के मौके पर पांच दिन लंबा मेला लगाया गया है। ये मेला 9 सितंबर तक जारी रहेगा। गुजरात (Gujarat) के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी जन्माष्टमी की धूम शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस साल की दही हांडी के लिए प्रो गोविंदा नाम से एक कॉम्पिटीशन आयोजित किया है, जिसमें जीतने वाले को कैश प्राइज दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए-National News: मोदी के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर लिखा भारत:जिसको लेकर उमड़ा कांग्रेसी नेताओ का आक्रोश; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News