Bollywood News: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) में पहला करोड़पति जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) के रूप में मिला है।
टीवी का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 15वां सीजन इन दिनों टेलिकास्ट किया जा रहा है। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को पहला करोड़पति मिल चुका है। अमिताभ बच्चन के क्विज शो में पंजाब के जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कंटेस्टेंट जितनी रकम जीतता है वह पूरी उसके खाते में नहीं आती है।
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) में पहला करोड़पति जसकरण सिंह के रूप में मिला है। टैक्स और सरचार्ज के ऊपर 4 फीसदी सेस देना पड़ेगा। यानी जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) को 1 करोड़ रुपये से 34.32 लाख रुपये कटकर 65.68 लाख रुपये मिलेंगे।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: शाहरुख खान की परफॉर्मेंस देख मारेंगे सीटियां; जानिए खबर












