Tech News: टीवीएस अपाचे आरटीआर310 लॉन्च; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: भारतीय टू-व्हीलर मेकर टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने नेकेड मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को 2.43 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी की नेकेड बाइक में क्लाइमेट-कंट्रोल (climate-control) सीटें दी गई हैं जो मौसम के अनुसार सिर्फ 3 मिनिट में 15 डिग्री तक ठंडी या गर्म हो सकती हैं। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (smartphone connectivity) के साथ वॉइस कमांड वाली टीएफटी डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 को टक्कर देगी। कंपनी ने बाइक को दो कलर ऑप्शन- आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी यलो के साथ पेश किया है। बाइक तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ बिल्ट ऑन ऑर्डर का ऑफर भी दे रही है। इसमें बायर्स बाइक को अपने अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसमें नक्कल गार्ड, वाइजर, पैनियर, टॉप बॉक्स किट और 14 सेफ्टी गियर्स और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज (lifestyle merchandise) सहित 12 फ्रीस्टाइल एक्सेसरीज शामिल हैं।

बाइक के साथ 24×7 ऑन रोड हेल्प सर्विस (help service) और ईयरली मेंटेनेंस सर्विस के एग्रिमेंट का ऑप्शन भी मिलता है।

 

ये भी पढ़िए-Tech News: चार साल बाद गूगल ने बदला एंड्रॉयड का लोगो; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV