Cricket News: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे। उन्होंने केंट के साथ करार किया है।
काउंटी क्लब केंट की ओर से जारी बयान में युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा हूं। वहीं केट क्लब के कोच पॉल डाउटन (Paul Downton) ने कहा कि हम सीजन के तीन मैचों के लिए युजवेंद्र चहले जैसे क्वॉलिटी स्पिनर को पाकर खुश हैं।
युजवेंद्र चहल केंट की ओर से खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जून-जुलाई में केंट के लिए पांच मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़िए- Cricket News: एशिया कप सुपर-फोर और फाइनल मैच कोलंबो में ही; जानिए खबर