MP News: मिनीरत्न एनसीएल कंपनी पर हुई शिकायत, हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगे घर; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में कोल उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के जयंत और दुद्धीचुआ परियोजना मोरवा के समीप मेढ़ौली में मानकों के विपरीत तीव्र गति से हो रही ब्लास्टिंग (Blasting) से परेशान लोगों ने एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की हैं।

लोगों ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मोरवा क्षेत्र में कई विद्यालय और आवास हैं। जिसके भवन 40 वर्ष पुराने जर्जर हालत में हैं। ऐसे में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) द्वारा तेज गति से ब्लास्टिंग (blasting) होने पर इन मकानों के गिरने से जन हानि होने की आशंका है। विस्थापन की आशंका के बीच धारा 9 लगने की प्रक्रिया से लोग अपने मकान की मरम्मत या नया निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में तीव्र गति से ब्लास्टिंग (blasting) होने पर लोग भयभीत हो जा रहे है। अलग-अलग शिकायती पत्रों में लोगो ने तीव्र गति से हो रहा है ब्लास्टिंग (blasting) के कारण अपनी अपनी समस्या का उल्लेख कर मोरवा थाना में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार को शिकायत की।

शिकायत (complaint) में कहा कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के प्रबंधन द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिदिन खिलवाड़ किया जा रहा है। उसे गंभीरता से लेते कंपनी पर कार्रवाई (Take action on the company) करें।

तीव्र ब्लास्टिंग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

लोगों ने शिकायत में बताया कि विगत कई दिनों से मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सिंगरौली के द्वारा खदानों में अधिक ब्लास्टिंग (blasting) करवाई जा रही है। जिसके कारण उनके घर की कई दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और ब्लास्टिंग (blasting) के दौरान घर में भय का वातावरण निर्मित हो जा रहा है। इस दौरान सतीश उप्पल,भूपेन्द्र गर्ग,अमित कुमार अग्रवाल,रमेश कुमार आदि लोगो ने तीव्र ब्लास्टिंग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: सतना जिले के अमरपाटन में स्वास्थ्य सुविधाओं का जारी निरंतर विस्तार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV