Bollywood News: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) में नजर आ चुके फेमस एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु (G Maritmuthu) का 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु (G Marimuthu) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस घटना से साउथ सिनेमा को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि जी मारीमुथु आखिरी बार रजनीकांत (Rajinikanth) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट के जरिए दी है। रमेश वाला ने अपने ट्वीट में लिखा, “शॉकिंग, फेमस तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। हाल ही में वह अपने टीवी सीरियलों के डायलॉग्स के लिए काफी फेमस हुए थे और उनकी लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग बन गई थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”
रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) में नजर आ चुके फेमस एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु (G Maritmuthu) का 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। जी मारीमुथु (G Maritmuthu) को हार्ट अटैक तब आया, जब वह एक टीवी सीरीज की डबिंग कर रहे थे।
जानिए खबर –
Bollywood News: ‘पठान’ पर भारी पड़ी शाहरुख खान की ‘जवान’; जानिए खबर