Job News: सरकारी नौकरी (government jobs) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। आर्मी स्कूल (Army School) में बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर्स की भर्तियां की जाएंगी।
इन पदों के लिए 57 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आर्मी स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाकर 10 सितम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई (apply online) कर सकते है। इसके बाद 30 सितमबर और 1 अक्टूबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को मेरिट के आधार (basis of merit) पर पोस्टिंग दी जाएगी।भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 34 हजार 400 रुपए से लेकर 47 हजार 600 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। आर्मी स्कूल (Army School) में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduate) और बीएड की डिग्री (B.Ed degree) होनी जरुरी है। जबकि प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने स्नातक के साथ बीएड होनी चाहिए। इसी तरह प्राइमरी शिक्षक (PRT) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन के साथ बीएड, डीएलएड (B.Ed, D.El.Ed) किया होना जरुरी है।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 57 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार (reserved category candidates) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
ये भी पढ़िए- Job News: UPSSSC में निकली भर्ती:3831 पदों के लिए 12 सितंबर से शुरू आवेदन; पढ़िए खबर