Bollywood News: जवान में शाहरुख खान के बॉडी डबल बने प्रशांत; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Bollywood News: जवान में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बॉडी डबल बने प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) ने फ़िल्म के कई अहम सीन्स शूट किए है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स बना रही है। एटली कुमार निर्देशित जवान में शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से सभी को इंप्रेस कर दिया है। लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा जवान में एक और शख़्स हैं जो प्रशंसा के पात्र हैं, और वो हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे, जो 17 साल से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बॉडी डबल बनते आ रहे हैं। शाहरुख खान के लुक-अलाइक प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) ने जवान के कई अहम सीन में शाहरुख के बॉडी डबल की भूमिका निभाई हैं।

जवान में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बॉडी डबल बने प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) ने शूट किए फ़िल्म के कई अहम सीन्स; बाल्ड लुक से लेकर एक्शन सीन को नकली हीरो ने असली हीरो की तरह किया शूट है।

ये भी पढ़िए-

Bollywood News: Shah Rukh Khan की Jawan से इंप्रेस हुईं कंगना रनौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV