Rajasthan News: 9 करोड़ की राहत देकर सवा 8 करोड़ कमाए:लोक अदालत में 10 हजार 681 मामलों का निस्तारण

By
On:
Follow Us

Rajasthan News: अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) के 17 जिलों में बिजली कंज्यूमर को शनिवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में राहत मिली। इसमें 10 हजार 681 मामलो का निस्तारण किया और 8.27 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। झुंझुनू व चित्तौड़गढ़ सर्किल में सबसे ज्यादा राजस्व मिला।

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण (Managing Director N.S. Nirvana) ने बताया कि इनमें 9 हजार 195 मामले स्थाई बिजली कनेक्शन विच्छेद तथा 1486 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। कंज्यूमर को करीब 9.03 करोड़ रुपए की राहत मिली। अजमेर सिटी सर्किल (Ajmer City Circle) में 143 उपभोक्ताओं से 8.87 लाख रुपए, अजमेर जिला सर्किल में 172 उपभोक्ताओं से 12.83 लाख रुपए, भीलवाड़ा सर्किल (Bhilwara Circle) में 225 उपभोक्ताओं से 29.23 लाख, नागौर सर्किल में 668 उपभोक्ताओं से 88.9 लाख, झुंझुनू सर्किल में 1524 उपभोक्ताओं से 1.54 करोड़, सीकर सर्किल में 1267 उपभोक्ताओं से 65.01 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 446 उपभोक्ताओं से 22.85 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल (Chittorgarh Circle) में 1505 उपभोक्ताओं से 1.06 करोड़, डूंगरपुर सर्किल (Dungarpur Circle) में 436 उपभोक्ताओं से 20.53 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 770 उपभोक्ताओं से 36.16 लाख राजसमंद सर्किल में 469 उपभोक्तओं से 45.64 लाख तथा उदयपुर सर्किल में 1570 उपभोक्ताओं से 95.03 लाख रुपए की अजमेर डिस्कॉम को राजस्व मिलेगा। अजमेर सिटी सर्किल में 19 उपभोक्ता से 3.6 लाख, अजमेर जिला सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 85 हजार , भीलवाड़ा सर्किल ( (Bhilwara Circle) ) में 278 उपभोक्ताओं से 16.97 लाख, नागौर सर्किल में 196 उपभोक्ताओं से 20.41 लाख, झुंझुनू सर्किल में 472 उपभोक्ताओं से 40.22 लाख, सीकर सर्किल में 403 उपभोक्ताओं से 51.36 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 18 उपभोक्ताओं से 1.88 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल (Chittorgarh Circle) में 5 उपभोक्ताओं से 73 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में 69 उपभोक्ताओं से 3.74 लाख, उदयपुर सर्किल में 14 उपभोक्ताओं से 1.85 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि इनमें 9 हजार 195 मामले स्थाई बिजली कनेक्शन विच्छेद तथा 1486 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे।

 

ये भी पढ़िए- Job News: RAS-2021 इन्टरव्यू का चौथा चरण कल से, 27 सितंबर तक चलेगा प्रोसेस, जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV