Tech News: आज की दुनिया में सोशल मीडिया (social media) के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह वो जरिया है, जिसकी मदद से आज हम अपने दोस्तों-रिश्तेदारों की खोज-खबर भी रखते हैं। नौकरी भी पाते हैं, शॉपिंग भी करते हैं और अपना मनोरंजन भी करते हैं।
सोशल मीडिया का ये तो एक अच्छा पहलू है, लेकिन इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स (side effects) भी हैं। सोशल मीडिया पर आप फ्री में इतने मजे और इतने फायदे इसीलिए उठा पाते हैं, क्योंकि आप वहां पर प्रोडक्ट हैं।सोशल मीडिया कंपनियां (Social media companies) आपकी पसंद और नापसंद को हर पल आंकती रहती हैं और आपका पूरा यूजर एक्सपीरियंस (user experience) इसी आधार पर बनता है। इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो न केवल आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपका एक्सपीरियंस भी शानदार रहेगा। आइए टेक एक्सपर्ट अभिषेक तैलंग (tech expert Abhishek Tailang) से जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान, लेकिन महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में: इंटरनेट की डायरेक्ट्री में कोई भी डेटा एक बार दर्ज हो गया तो उसे पूरी तरह से डिलीट बहुत मुश्किल होता है। इसीलिए सोशल मीडिया पर अपनी बेहद निजी जानकारियां कभी भी ना डालें। जैसे घर का पता, फोन नंबर या फाइनेंशियल डेटा। फोटो-वीडियो शेयर करते वक्त भी ये सब पहले सोचें।
ऑनलाइन (online) कुछ भी ऐसा पोस्ट ना करें, जिसे आप एक फीसदी भी निजी मानते हों और जिसके लीक होने से आपको कोई नुकसान हो सकता है।
1. इंटरनेट पर डेटा डिलीट नहीं होता! 2.टू फैक्टर अथेंटिकेशन इनेबल करें 3.प्राइवेसी सेटिंग्स का ध्यान रखें 4. दोस्त’ पर भी विश्वास ना करें 5.’इनेक्टिव’ अकाउंट्स पर नजर रखें
ये भी पढ़िए- Tech News: Google ने रिवील किया Pixel 8 सीरीज की लॉन्चिंग डेट; जानिए खबर