Tech News: Huawei ने लॉन्‍च किया फोल्‍डेबल फोन Mate X5; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: हुवावे (Huawei) के फोल्‍ड फोन में बाहर की तरफ 6.4 इंच का OLED LTPO डिस्‍प्‍ले है, जबकि अंदर की साइड 7.85 इंच का फोल्‍डेबल OLED LTPO डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

चीनी ब्रैंड हुवावे (Huawei) ने अपना नया फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन Huawei Mate X5 (हुवावे मेट एक्‍स5) लॉन्‍च कर दिया है। बिना किसी शोर-शराबे के इस फोन को सीधे हुवावे मॉल (Huawei Mal) पर लाया गया। यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने किसी प्रोडक्‍ट को इस तरह से उतारा है। पूर्व में कई हुवावे डिवाइस सीधे हुवावे मॉल पर लाई गई हैं। हुवावे के फोल्‍ड फोन में बाहर की तरफ 6.4 इंच का OLED LTPO डिस्‍प्‍ले है, जबकि अंदर की साइड 7.85 इंच का फोल्‍डेबल OLED LTPO डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज है। जानते हैं इसके प्राइस और बाकी खूबियां।

हुवावे (Huawei) के फोल्‍ड फोन में बाहर की तरफ 6.4 इंच का OLED LTPO डिस्‍प्‍ले है, जबकि अंदर की साइड 7.85 इंच का फोल्‍डेबल OLED LTPO डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इस फोल्‍डेबल फोन Mate X5 में 2 डिस्‍प्‍ले, 4 कैमरा और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़िए-

Tech News: स्ट्राइडर ने भारत की पहली मैग्नीशियम साइकिल लॉन्च की, कीमत 28 हजार रुपए; जानिये खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment