Bollywood News: सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। एक्टर होने के साथ-साथ सनी पंजाब के गुरदासपुर कॉन्स्टीट्यूएंसी (Gurdaspur Constituency) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद भी हैं।
सनी अक्सर संसद में अपने कम अटेंडेंस के चलते विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। वहीं अब हाल ही में सनी ने संसद में अपनी कम अटेंडेंस को लेकर बात की है। गदर एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह पॉलिटिक्स के लिए बने हैं। सनी ने यह भा कहा कि वह आगे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। दरअसल, हाल ही में सनी न्यूज शो ‘आप की अदालत’ में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर से संसद में उनकी कम अटेंडेंस को लेकर सवाल किया गया। इस पर सनी ने कहा- ‘संसद में मेरी उपस्थिति वास्तव में कम है। मैं यह नहीं कहता कि यह अच्छी बात है, लेकिन जब से मैं राजनीति में आया हूं, तो मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि यह मेरी दुनिया नहीं है।’
सनी देओल 23 अप्रैल 2019 को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हुए थे। 2019 के लोकसभा चुनावों में एक्टर ने पंजाब के गुरदासपुर कॉन्स्टीट्यूएंसी (Gurdaspur Constituency) से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराकर चुनाव जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़िए- Bollywood News: Akshay Kumar ने वेलकम 3 का टीजर किया रिलीज; जानिए खबर