MP News: मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा है कि ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में एकात्म धाम का निर्माण एक अद्भुत प्रकल्प है। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने खंडवा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत (Advaita Vedanta) की अवधारणा को समर्पित विश्व में अपने किस्म के अनूठे एकात्म धाम का विशेष आकर्षण का केंद्र आदि शंकराचार्य की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा है। प्रतिमा स्थल के निकट सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण किया गया है। एकात्म पर एकाग्र विशेष संग्रहालय और अद्वैत वेदांत संस्थान (Advaita Vedanta Institute) की स्थापना के लिए भी कार्य तेजी से पूर्ण करने को प्राथमिकता दी गई है।देश के प्रमुख संतों- महात्माओं की उपस्थिति में आगामी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में एकात्म प्रतिमा के लोकार्पण समारोह की तैयारियों को पूर्ण किया जाये।
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने समत्व भवन (Samatva Bhawan) में हुई समीक्षा बैठक में समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख सचिव संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने प्रकल्प के संबंध में प्रजेंटेशन (presentation regarding the project) दिया।
ये भी पढ़िए-
MP News: मुख्यमंत्री चौहान ने वन शहीद दिवस को समर्पित है आज का पौध-रोपण; जानिए खबर