National News: भरतपुर में उपराष्ट्रपति ने लक्ष्मण मंदिर में किये दर्शन; जानिए

By
On:
Follow Us

National News: उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ अपनी एक दिवसीय यात्रा पर भरतपुर, राजस्थान (Rajasthan) पहुंचे। अपनी यात्रा की शुरुआत उन्होंने भरतपुर (Bharatpur) में मंदिर लक्ष्मण महाराज (Lakshman Maharaj) के दर्शन कर आरंभ की। धनखड़ ने प्रार्थना की कि “त्याग, तप और वीरता की मूर्ति प्रभु लक्ष्मण सभी को आत्मबल दें और सन्मार्ग (self-confidence and inspiration) पर चलने की प्रेरणा दें।”

कर्नल बैंसला की जन्म जयंती (Colonel Bainsla Jayanti Mahotsav) है और उपराष्ट्रपति जी करौली में उनके गांव गुडला पहाड़ी पहुंचकर ‘कर्नल बैंसला जयंती महोत्सव (Colonel Bainsla Jayanti Mahotsav)’ में भाग लेने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर करौली में न उतर सका। कर्नल बैंसला की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि “बैंसला ने अपने जीवन की शुरुआत सेना में सिपाही पद से की, फिर अपनी प्रतिभा के बल पर कर्नल के पद तक पहुंचे। उन्होंने देश के लिए 1962, 65 और 71 की लड़ाइयां लड़ीं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था बेहद मजबूत है लेकिन कुछ लोगों को जब कानून का नोटिस मिलता है तो बजाय कोर्ट में जाने के सड़कों पर प्रदर्शन करने पर उतारू हो जाते हैं। इस प्रवृत्ति को रोकना जरूरी (mportant to stop this trend) है।

कर्नल बैंसला के समाज सुधार कार्यों के बारे में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि “समाज को उनके 3 संदेश थे – पहला बच्चियों को पढ़ाओ (first educate girls), दूसरा उनकी शादी कम उम्र में मत करो (second do not marry them at an early age), और तीसरा कर्जमुक्त होने (third to be debt free) का।”

ये भी पढ़िए-

National News: मणिपुर के कांगगुई में फायरिंग, तीन की मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV