UP News: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में डेंगू का डंक बेकाबू हो रहा है। इस सीजन में अब तक 755 केस आ चुके हैं। 4 दिन के भीतर दोनों जिलों में तीन लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। गंभीर बात ये है कि डेंगू (dengue) के लिहाज से डेन-2 स्ट्रेन थोड़ा घातक माना जाता है, उसके 17 केस नोएडा में सामने आ गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें (health department teams) हर रोज जिस एरिया में जा रही है, वहीं डेंगू का लार्वा मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि फॉगिंग के नाम पर सरकारी महकमे में बड़ा खेल कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गाजियाबाद (Ghaziabad) में 12 सितंबर को डेंगू के 10 नए केस मिले। यहां अब तक कुल 432 केस सामने आ चुके हैं। हेल्थ टीमों ने 61 क्षेत्रों का भ्रमण किया। 7449 घरों के सर्वे में 141 घर ऐसे थे, जहां एडीज लार्वा मिला है। लगभग रोजाना की यही स्थिति है। 31 अगस्त को गाजियाबाद के एक युवा कारोबारी की डेंगू से मौत भी हो गई थी। दो दिन पहले एक और महिला की मौत हुई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद ये दावा किया कि महिला की मौत डेंगू नहीं, किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई थी
गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) डॉक्टर भवतोष शंखधर (Dr. Bhavatosh Shankhadhar) ने बताया, एमएमजी और संयुक्त जिला चिकित्सालय (District Hospital) सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में डेंगू वार्ड पहले से बने हुए हैं। अस्पतालों की ओपीडी में जितने भी बुखार पीड़ित आ रहे हैं, उनकी दो स्तर पर डेंगू जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़िए- UP News: मऊ में EVM की सुरक्षा में जुटे सपाई, कार्यकर्ता सतर्क रहें और निगरानी करते रहें; जानिए