Crime News: उज्जैन की मंगल कालोनी (Ujjain’s Mangal Colony) में बुधवार को दिनदहाड़े वृद्ध महिला से लाखों रुपए ठगी हो गई। जेवरात की ठगी की वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दे दिया। दो बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए वृद्ध महिला से तलाशी के बहाने 5 तोला सोने के गहने ठग लिए। महिला कुछ समझती इससे पहले दोनों बदमशा फरार हो गए।
उदयन मार्ग (Udayan Marg) निवासी शकुंतला अग्रवाल उम्र 60 साल अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman temple) से दर्शन कर पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान उनके पास दो युवक आए। उन्होनें खुद को पुलिस कर्मी बताया और बीती रात में क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना का हवाला देते हुए। कहा कि आप गहने पहनकर घूम रही हो। आपके साथ वारदात हो सकती है। दोनों बदमाशों ने शकुंतला को गहने उतार कर झोले में रखने का कहा। शकुंतला (Shakuntala) में पुलिस वाला समझ हाथ में पहने सोने के कड़े और अंगूठी कागज की पुड़िया में बांधकर झोले में रख ली। इसी दौरान दोनों बदमाशों ने तलाशी के बहाने उनका झोला लिया ओर असली गहने निकालकर उसकी जगह नकली जेवर रखकर फरार हो गए। शकुंतला (Shakuntala) ने घर जाकर झोला खोला तो उन्हें ठगी का पता चला। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर (SP Guru Prasad Parashar) ने बताया कि दो बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचाना कर गिरफ्तार किया जाएगा।
महिला ने बेटे रवि और शिशिंद्र अग्रवाल के साथ थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई मामले में पुलिस ने बदमाशों को तलाशने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, दोनों बदमाश बाइक पर जाते हुए नजर आये है।
ये भी पढ़िए- Crime News: नोएडा में चेन स्नेचिंग का वीडियो आया सामने, 4 सेकंड में चोर गायब; जानिए