Cricket News: एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 राउंड में गुरुवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमें आमने-सामने होंगी।
श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। एशिया कप (Asia Cup) में सिर्फ फाइनल और भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया। भारत रिजर्व डे पर ही पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच होने वाला मैच एक तरह से एशिया कप का सेमीफाइनल है। इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में सेमीफाइनल मैच नहीं है, लेकिन फाइनल को देखते हुए यह मुकाबला एक तरह से वैसा ही है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए काफी अहम है। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में 17 सितंबर को भारत (India) से खेलेगी।
ये भी पढ़िए-
Cricket News: वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बने रोहित शर्मा; जानिए खबर