Tech News: टाटा मोटर्स (Tata Motors) आज न्यू जनरेशन नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि नई सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 465km की रेंज देती है। ये भारत की पहली टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील वाली कार है।
कंपनी ने नेक्सॉन SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन (exterior and interior design of Nexon SUV) को अपडेट किया है। साथ ही कार में नए कलर और 60 से ज्यादा कनेक्टिंग (comfort and safety) फीचर एड किए गए हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 से है। टाटा ने इसे 14.74 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है, जो टॉप वैरिएंट में 19.94 लाख रुपए तक जाती है। इसकी बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है। बायर्स इसे 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
नई नेक्सॉन ईवी (new Nexon EV) 7 कलर ऑप्शन के साथ तीन अलग-अलग ट्रिम और दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें क्रिएटिव, फियरलेस और इमपावर्ड ट्रिम (Empowered trims) शामिल हैं, इनके साथ मिड और लॉन्ग रेंज वैरिएंट (long range variants) का ऑप्शन दिया गया है।
ये भी पढ़िए- Tech News: iPhone 15 डायनामिक आइलैंड के साथ भारत में लॉन्च; जानिए खबर