MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि भारत (India) को विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था (top 3 economies of the world) में लाना हमारा लक्ष्य (target) है जिसकी ओर हम तेजी से बढ़ रहे है। इस लक्ष्य (target) को पूरा करने में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की बड़ी भूमिका (big role in achieving) होगी।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिये हमारे संकल्प बड़े हैं। आने वाले 5 वर्षों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विकास की बुलंदियों को छुएगा। यहां लगभग 51 हजार करोड़ लागत की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया गया है, इनसे बुन्देलखण्ड और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा मिलेगी। केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नई परियोजनाओं पर 50 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च करेगी। ये परियोजनाएँ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों को सच करेंगी। विकास के इस उत्सव में भागीदार होने के लिये आप सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएँ।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न स्थानों पर 18 सौ करोड़ रूपये की लागत की 10 नई औद्योगिक परियोजनाएँ (new industrial projects) शामिल हैं। नर्मदापुरम्में नवकरणीय ऊर्जा जोन, इंदौर में 2 आईटी पार्क (IT parks), रतलाम में मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क और 6 शहरों में नये औद्योगिक केन्द्र (industrial centers) विकसित किये जाएंगे।
ये भी पढ़िए-
MP News: महाकाल मंदिर में लगेगा 100 फीट उंचा त्रिशूल; पढ़िए खबर