Cricket News: श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को एशिया कप (Asia Cup) में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान (Pakistan) आखिरी 2 गेंद पर 6 रन नहीं बचा सका, हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) निराश नजर आए। उन्होंने अपने माथे पर हाथ रख लिया। मोहम्मद हारिस ने बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा।
श्रीलंका के कुसल परेरा (Kusal Perera) डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए। वहीं महीश तीक्षणा ने इंजर्ड होने के बावजूद अपनी टीम के लिए अहम 3 ओवर बॉलिंग की। पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…। पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद श्रीलंका के रिव्यू नहीं लेने के कारण आउट होने से बच गए। 35वें ओवर की छठी बॉल स्पिनर महीश तीक्षणा (Mahish Teekshana) ने गुड लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर फेंकी। बॉल सीधे इफ्तिखार के पैड्स पर लगी। तीक्षणा ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया। तीक्षणा ने अपने कप्तान दसुन शनाका से रिव्यू लेने के लिए कहा, लेकिन शनाका ने मना कर दिया।
ओवर खत्म होने के बाद रीप्ले में दिखा कि बॉल सीधे लेग स्टंप को लग रही थी। अगर श्रीलंका टीम रिव्यू ले लेती तो इफ्तिखार को पवेलियन लौटना पड़ता।
ये भी पढ़िए- Cricket News: संन्यास से वापसी कर बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास; जानिए खबर