Pakistan News: पाकिस्तान एयरलाइन की उड़ानें रद्द, 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

Pakistan News: आर्थिक तंगहाली के बीच पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (Pakistan International Airlines) का काम ठप होने की कगार पर है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) को लीज पर लिए गए 13 में से 5 विमानों की उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। 4 और विमानों के साथ भी ऐसा होने की संभावनाएं हैं।

PIA को ठीक तरीके से चला पाने के लिए 23 बिलियन पाकिस्तानी रुपए यानी 636 करोड़ रुपए (23 billion Pakistani rupees i.e. Rs 636 crore) की तुरंत जरूरत है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई खाड़ी देशों में भी ईंधन का भुगतान न किए जाने की वजह से PIA के विमानों को उड़ने से रोक दिया गया है। PIA पर 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया है, जो उसकी कुल संपत्ति से 5 गुना ज्यादा है। पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज (Geo News) के मुताबिक PIA के डायरेक्टर ने कहा है कि अगर इमरजेंसी फंड (emergency fund) सही समय पर नहीं दिया गया तो 15 सितंबर तक एयरलाइन की सारी उड़ानें रद्द करनी पड़ेंगी। पिछले सप्ताह PIA ने बताया था कि बोइंग और एयरबस सितंबर के मध्य तक विमानों के कल-पुर्ज़ों की सप्लाई पर रोक लगा सकती है। कारण ये था कि PIA इन कंपनियों को पिछले बकाए का भुगतान भी नहीं किया है। पाकिस्तान टुडे के मुताहबिक ईंधन के लिए भुगतान न कर पाने की वजह से ही PIA की उड़ानें सऊदी और दुबई के हवाई अड्डों पर रोक दी गई थी।

हालांकि, जब PIA ने लिखित तौर पर भुगतान करने का आश्वासन तब इन उड़ानों को जाने दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association) ने 35 लाख डॉलर की इमरजेंसी पेमेंट मिलने के बाद PIA की उड़ानें बहाल की।

 

ये भी पढ़िए- Pakistan News: पाकिस्तान में 25 अरब डॉलर इन्वेस्ट करेगा सऊदी:केयर टेकर PM काकड़ बोले- मुल्क के हालात जल्द सुधरेंगे; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV