MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने कहा है कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में मीडिया (media) का कार्य शासन के सभी अंगों को सचेत करना, सच्चाई, सटीकता एवं निष्पक्षता (accuracy and impartiality) के साथ जनमानस तक जानकारी देना है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने विश्वविद्यालय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान पत्रकारिता जगत में अपना उत्कृष्ट योगदान निरंतर जारी रखेगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय नहीं समाजसेवा है। पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं। व्यावसायिक लाभ एवं व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर सेवा-भाव से काम करें। उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्रकवि, लेखक एवं पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की सोच अनुरूप देशहित को सर्वोपरि रखकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ भारत की विकास यात्रा में अपना सशक्त योगदान दें।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि स्वतंत्र प्रेस लोकतांत्रिक राष्ट्र की रीढ़ (free press is the backbone of a democratic nation) है। प्रेस की स्वतंत्रता के साथ प्रेस का ज़िम्मेदार होना भी महत्वपूर्ण है। सकारात्मक समाचार को तरजीह देना आवश्यक है। इससे समाज (society) में हो रहे सकारात्मक बदलाव को गति प्राप्त होती है।
ये भी पढ़िए-












