Tech News: टेक कंपनी एपल (Tech company Apple) कल यानी 18 सितंबर को iOS 17 का स्टेबल वर्जन (stable version of iOS 17) सभी के लिए रोलआउट करेगी। बीटा यूजर्स iOS 17 को पहले से ही यूज कर रहे हैं। कंपनी ने तीन महीने पहले WWDC23 इवेंट में iOS 17 के बारे में बताया था।
इसमें लाइव वॉइस मेल, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड करने की एबिलिटी, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर सहित कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। आइए एक-एक करके इस मेजर अपडेट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं नेमड्राप फीचर (NameDrop feature) की मदद से आईफोन यूजर्स दो डिवाइस को पास लाकर कॉन्टैक्ट्स शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शेयर होता है। iOS 17 में कंपनी ने लाइव वॉइस मेल का फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना कॉल रीसीव करे कॉल करने वाले व्यक्ति का बातों को जान पाएगा। लाइव वॉइस मेल फीचर को यूज करने के लिए पहली बार डिवाइस की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा।
इस फीचर की मदद से यूजर्स रिकॉर्डेड वीडियो और ऑडियो मैसेज भेज सकते हैं। इस मैसेज को एपल स्मार्टवॉच (Apple Smartwatch) पर भी देखा और सुन सकते हैं। डिवाइस की होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन या स्टैंडबाय मोड में इंटरैक्टिव विजिट्स का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही नए विजिट्स भी ऐड किए गए हैं।
ये भी पढ़िए- Tech News: Redmi Note 13 Pro+ में होगा दमदार Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर; जानिए खबर