Tech News: एपल का प्रीमियम स्मार्टफोन आईफोन-15 प्रो मैक्स (Apple’s premium smartphone iPhone 15 Pro Max) बुकिंग ओपन होते ही एक घंटे से भी कम समय में बिक गया। अब इस फोन के लिए बायर्स को 2-3 हफ्ते का वेटिंग पीरिएड बताया जा रहा है।
कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 series) के लिए प्री-ऑर्डर 15 सितंबर शाम 5:30 बजे कई देशों में शुरू हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, यदि ग्राहक प्री-सेल इवेंट (pre-sale event) के दौरान आईफोन-15 प्रो मैक्स नहीं खरीद पाते हैं, तो उनके पास अगले शुक्रवार, 22 सितंबर से सामान्य बिक्री शुरू होने पर इसे खरीदने का मौका होगा या कम से कम इंतजार करना पड़ सकता है। नए आईफोन 22 सितंबर से 40 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि मकाऊ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम और 17 अन्य देशों और क्षेत्रों के ग्राहकों को नए डिवाइस खरीदने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी (California tech company) ने मंगलवार (12 सितंबर) को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें आईफोन-15 प्रो मैक्स को 1.60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत (starting price) में पेश किया गया था। एपल ने पहली बार अपने स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है।
इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (48-megapixel main camera) दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप (A16 Bionic chip) दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़िए- Tech News: जीप कंपस फेसलिफ्ट ₹20.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च; पढ़िए