Tech News: फ्रांस ने एपल (Apple) iPhone 12 की बिक्री पर रोक लगा दी थी। फ्रांस का कहना था कि इस स्मार्टफोन में रेडिएशन का लेवल वैध लिमिट से अधिक पाया गया है।
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) को स्मार्टफोन में रेडिएशन लेवल लेकर फ्रांस में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने बताया है कि वह iPhone 12 में रेडिएशन लेवल को लेकर विवाद को निपटाने के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट करेगी। इस स्मार्टफोन में रेडिएशन लेवल के लिमिट से अधिक होने को लेकर अन्य यूरोपियन देशों में अभी आशंकाएं जताई गई हैं। एपल (Apple) को इन देशों में भी इसी तरह का कदम उठाना पड़ सकता है।
एपल (Apple) ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि iPhone 12 को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से ग्लोबल रेडिएशन स्टैंडर्ड्स का पालन करने के लिए प्रमाणित किया गया है। फ्रांस के रेडिएशन रेगुलेटर ANFR ने बताया था कि आईफोन 12 में रेडिएशन का लेवल वैध लिमिट से अधिक है।
ये भी पढ़िए –
Tech News: जीप कंपस फेसलिफ्ट ₹20.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च; पढ़िए