Cricket News: 19 दिनों के टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) का आज 13वां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमें आमने-सामने हैं।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। 19 दिनों के इस टूर्नामेंट का आज 13वां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत ने सात और श्रीलंका ने छह बार इस खिताब को जीता है। पिछली बार भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था और अब टीम की नजर पांच साल बाद आठवीं बार इस खिताब को जीतने पर होगी।
दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारतीय टीम आज प्लेइंग-11 में पांच बदलाव कर सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल (Shardul) और सुंदर (Sundar) में से किसे मौका मिलता है। टॉस समय पर होगा।
ये भी पढ़िए –
Cricket News: अब उद्योग में हाथ आजमाएंगे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली; जानिए खबर