Cricket News: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में भारत की योजना के अंतर्गत हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में भारत की योजना के अंतर्गत हैं। यानी कि अश्विन के पास अभी भी वनडे विश्व कप खेलने का मौका है। वनडे विश्व कप की शुरुआत पांच अक्तूबर से होने जा रही है। भारत के 10 मैदानों में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप का खिताब जीतने के बाद कहा स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी योजना में हैं। मैं उनसे फोन पर बात कर रहा हूं। अक्षर को आखिरी समय में चोट लगी थी।
ये भी पढ़िए-
Cricket News: दो दशक में पहली बार धोनी के बगैर एशिया कप का फाइनल खेलेगा भारत; जानिए खबर