Cricket News: टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को कोलंबो में एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपनी आठवीं एशिया कप (Asia Cup) खिताबी जीत हासिल की हैं।
टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को कोलंबो में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपनी आठवीं एशिया कप (Asia Cup) खिताबी जीत हासिल की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के तूफानी स्पैल के बाद शुभमन गिल और ईशान किशन की अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने पांच साल बाद एशिया कप जीता। तीन घंटे से भी कम समय में मैच खत्म करने के बाद खिलाड़ी सोमवार तड़के भारत लौट आए। अब उनके पास अक्तूबर में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज खेलने से पहले आराम करने के लिए कुछ समय होगा। भारतीय टीम को 22 सितंबर से अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
विराट कोहली (Virat Kohli), कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर देखा गया हैं।
ये भी पढ़िए-
Cricket News: दो दशक में पहली बार धोनी के बगैर एशिया कप का फाइनल खेलेगा भारत; जानिए खबर