National News: देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियां अंतिम चरण में है। मंगलवार 19 सितंबर को गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का पहला दिन है। कोलकाता, जयपुर, नागपुर सहित कई शहरों में मंदिरों और पंडालों को सजाने का काम जोर-शोर से चल रहा है।
हिंदू पंचांग (Hindu calendar) के अनुसार, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) तिथि से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों के दौरान गणेश जी की विधि-विधान के साथ उपासना की जाती है। गुरुवार 28 सितंबर को गणेश विसर्जन (Ganesh immersion) किया जाएगा। हर साल की तरह महाराष्ट्र में गणपति पूजा को लेकर खास तैयारियां चल रही है। मूर्तिकारों ने श्रद्धालुओं की पंसद के मुताबिक अलग-अलग तरीके की गणपति मूर्तियां बनाई हैं।
गणपति के भोग के लिए मिठाइयों की दुकानों में मोदक और लड्डू की डिमांड बढ़ गई है। बाजार में फल-फूल से लेकर साज-सजावट के सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
ये भी पढ़िए- National News: गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को भोपाल में स्थानीय अवकाश; पढ़िए खबर