Tech News: आज गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: रिलायंस जियो (Reliance Jio) आज गणेश चतुर्थी पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च करेगी। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Annual General Meeting) में की थी।

जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) में 1.5 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है, जो जियो फाइबर (Jio Air Fiber) के 1 Gbps स्पीड से ज्यादा होगी। कंपनी जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) की कीमत 6,000 रुपए रख सकती है, जिसमें सिक्योरिटी मनी भी शामिल है। यह रेगुलर फाइबर से थोड़ा महंगा होगा।एयर फाइबर की खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी है। यूजर इसे किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, वहां पर 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए। रिलायंस जियो के मुताबिक, उनका एयर फाइबर (Jio Air Fiber) चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड देने में सक्षम है।

अभी जियो, एयरटेल सहित अन्य कंपनियों के ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी (optic wire technology) पर बेस्ड फाइबर शहरों तक ही सीमित हैं, लेकिन एयर फाइबर बिना किसी वायर के इंटरनेट प्रोवाइड (provides internet) करता है। ऐसे में एयर फाइबर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से दूर दराज के इलाकों में पहुंच सकेगा।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: Tecno Phantom V Flip 5G की अमेजन पर होगी सेल; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV