Tech News: नई Kawasaki ई-बाइक में अलग-अलग लेआउट के साथ 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
Kawasaki ने EV टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री के साथ Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है। दो नई कावासाकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कंपनी के लोकप्रिय पेट्रोल पर चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल पर बेस्ड हैं। Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2024 में मार्केट में आने वाली हैं।
Kawasaki ने Ninja 400 और Z400 के बाद दो मॉडल तैयार किए हैं। ये बाइक्स एंट्री लेवल हैं और इनमें ऐसे पैरामीटर नहीं हैं जो हाई-ऑक्टेन और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेस्ट हैं।
ये भी पढ़िए-
Tech News: Tecno Phantom V Flip 5G की अमेजन पर होगी सेल; पढ़िए खबर