Tech News: Vivo Y100 और Vivo Y100A के प्राइस में फ‍िर से कटौती; पढ़िए

By
On:
Follow Us

Tech News: Vivo कंपनी ने मई महीने में भी इन फोन्‍स की कीमतों में एक हजार रुपये की कटौती की थी। अब एक बार फ‍िर इन फोन्‍स के दाम कम किए गए हैं।

स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने Vivo Y100 और Vivo Y100A के दाम फ‍िर से कम कर दिए हैं। कंपनी ने मई महीने में भी इन फोन्‍स की कीमतों में एक हजार रुपये की कटौती की थी। अब एक बार फ‍िर इन फोन्‍स के दाम कम किए गए हैं। वीवो वाई100 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि वाई100ए में 64 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन्‍स के दाम अब 2000 हजार रुपये कम कर दिए गए हैं।

Vivo Y100 और Vivo Y100A के 8GB + 128GB मॉडल के भारत में दाम अब 21,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के दाम 23,999 रुपये हैं। कीमतों में यह कमी आज से ही लागू हो गई है।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Tecno Phantom V Flip 5G की अमेजन पर होगी सेल; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News