MP News: लाड़ली बहना योजना से मध्यप्रदेश में हुई सामाजिक क्रांति; जानिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Brahmin Yojana), केवल योजना नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति (social revolution) है। यह महिलाओं को उनके अधिकार देने की योजना है।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने गर्व से कहा कि मैं 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों का भाई हूं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Brahmin Yojana) में बहनों को मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढाकर 3 हजार रू. किया जाएगा। सरकार के पास धनराशि की कोई कमी नहीं है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीना रिफाइनरी परिसर में 50 हजार करोड़ से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की आधार शिला रखी गई। इसके पूरा होने से बीना, खुरई, विदिशा, सागर की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने युवाओें से कहा कि वे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर अपना उद्योग स्थापित करें, मध्यप्रदेश सरकार उनकी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Brahmin Yojana) में बहनों (sisters) को मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढाकर 3 हजार रू. किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने खुरई के 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल का 150 बिस्तर के अस्पताल में उन्नयन, बरोदियां कला में एक शासकीय कॉलेज, बांदरी में शासकीय आईटीआई, बीना के भानगढ़ में शासकीय कॉलेज, खुरई के रजवांस में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल-बीना-खुरई-सागर मार्ग को इंडस्ट्रियल हब (industrial hub) के रूप में विकसित किया जायेगा।

विकास कार्यों का रिमोट से किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने खुरई विधानसभा क्षेत्र (Khurai assembly constituency) के लिए 216 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यों का रिमोट से शिलान्यास (remotely laid the foundation) किया।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: 1400 स्कूटी होंगी वितरित; जानिए कब और कहा?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV