MP News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने प्रदेश के पत्रकारों (journalists) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार (government’s) का फैसला ये है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून (journalist protection law) बनाया जायेगा।
पत्रकार सुरक्षा कानून (journalist protection law) बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने एक समिति का गठन किया है। यह समिति पत्रकार सुरक्षा कानून (journalist protection law) के सम्बन्ध में देश में प्रचलित प्रावधानों का अध्ययन करेगी और फिर दो माह की अवधि प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
बता दें कि प्रदेश में लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून (journalist protection law) की मांग उठ रही है। पिछले कुछ समय से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप तिवारी समेत अन्य कई पत्रकार इस मांग को लेकर काफी तेज़ी से सक्रीय थे।
ये है जारी आदेश
ये भी पढ़िए- MP News: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ होगी; जानिए योजनाओ के प्रावधान