Tech News: TVS कराएगी देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: TVS का कहना है कि Apache RTE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स (electric motorcycles) की रेसिंग में एक बेचमार्क (benchmark) तय करेगी। कंपनी की यह मोटरसाइकिल (motorcycles) इस सेगमेंट में सबसे उच्च पावर-टु-वेट रेशो के साथ है

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों (the big two-wheeler companies) में शामिल TVS ने देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycles) रेसिंग आयोजित करने की घोषणा की है। इसे TVS रेसिंग इलेक्ट्रिक वन मेक चैम्पियनशिप (TVS Racing Electric One Make Championship) कहा जाएगा। यह चौथी इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (indian National Motorcycle Road Racing Championship) के साथ लॉन्च होगी। इसके लिए TVS ने स्पेशल Apache RTE मोटरसाइकिल्स तैयार की हैं। इस चैम्पियनशिप के पहले राउंड में आठ राइडर्स TVS Apache RTE मोटरसाइकिल्स के साथ हिस्सा लेंगे। TVS का कहना है कि Apache RTE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की रेसिंग में एक बेचमार्क तय करेगी। कंपनी की यह मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में सबसे उच्च पावर-टु-वेट रेशो के साथ है। इसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर और अधिक एफिशिएंसी वाला लिक्विड-कूल्ड मोटर कंट्रोलर (liquid-cooled motor controller) है। इसमें कंपनी ने एडवांस्ड केमिस्ट्री (advanced chemistry) के साथ हाई-पावर बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है। इसका बैटरी केस कार्बन फाइबर का बना है।

हाल ही में TVS Motor के iQube ने एक लाख यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पार किया था। इसकी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी की है।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2023; जानिए ऑफर्स

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV