PM Modi: महिला (Women) सांसदों ने कल रात ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) के पारित होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “हमें ओजस्वी महिला सांसदों से मिलने का सम्मान मिला, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) के पारित होने से बेहद खुश हैं। यह देखकर ख़ुशी होती है कि परिवर्तन के पथप्रदर्शक उसी कानून का उत्सव मनाने के लिए एक साथ आए हैं, जिसका उन्होंने समर्थन किया है।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) के पारित होने के साथ, भारत एक उज्ज्वल, अधिक समावेशी भविष्य के शिखर पर है और हमारी नारी शक्ति इस परिवर्तन के मूल में है।”
ये भी पढ़िए-
PM Modi: प्रधानमंत्री ‘टीम जी20’ के साथ करेंगे संवाद ; जानिए कब?