Singrauli News: डीबीएल निगाही में महिला ने किया हंगामा; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली – NCL निगाही की ओबी कंपनी (OB company) का कार्य कर रही DBL में बीते रात महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा (High voltage drama)। पति के नौकरी से हटाये जाने का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा।

एनसीएल की निगाही परियोजना (NCL Nigahi Project) क्षेत्र में संचालित ओवी कंपनी डीबीएल (OV company DBL) में शुक्रवार को एक हंगामे का मामला सामने आया है। इस हंगामे का एक वीडियो भी सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक आक्रोशित महिला काफी ओबी कंपनी (OV company DBL) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हये ये कह रही है कि उसके पति को कंपनी के अधिकारी ने जबरन नौकरी से निकाल दिया है। वह पति की नौकरी के लिए दिनभर बच्चों को लेकर बैठी रही, लेकिन उसकी मांग की सुनवाई करने के बजाए उसके साथ अभद्रता की गई। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर मोरवा थाने (Morwa police station) में शिकायत की गई है।

ये मामला एनसीएल की निगाही परियोजना (NCL Nigahi Project) का बताया जा रहा है जिसमें एक आक्रोशित महिला (angry woman) पति के नौकरी से हटाये जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करती दिखाई दे रही है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली के एक सरकारी स्कूल में फ़ूड प्वाइजनिंग का अजीब प्रकोप; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News